उत्तर प्रदेश

मदरसा तालीमुल कुरआन मौहल्ला मजहर हसन कुरैशियान क़स्बा चिलकाना जिला सहारनपुर जिसमें भव्य प्रोग्राम किया गया

मदरसा तालीमुल कुरआन मौहल्ला मजहर हसन कुरैशियान क़स्बा चिलकाना जिला सहारनपुर जिसमें भव्य प्रोग्राम किया गया दस्तार बन्दी का। यह प्रोग्राम 22 साल से चल रहा है। दीन और दुनिया की तालीम के लिए।दीनी तालीम कलाम पाक तक होती है और जो बच्चे कलाम पाक हिफ्ज करते हैं, फर्स्ट क्लास से जो पास आते हैं उन्हें गिफ्ट दिया जाता है। गिफ्ट के तौर पर उनके सिर पर पगड़ी बांधी जाती है और कलाम पाक दिया जाता है। कलाम पाक हिफ्ज करने का सर्टिफिकेट दिया जाता है। बच्चों का सम्मान बढ़ाया जाता है और इनको सम्मानित करते हैं मौलाना हज़रत पीर जी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और यूपी के उलेमा ए दीन ,बूडिये वाले हज़रत पीर जी और महीनुद्दीन साहब पीर जी गांव नन्हेडा वाले और उलेमा ए दीन देवबंद वाले और मौलाना गय्यूर और मौलाना मुअव्वज़ और मौलाना हाफ़िज़ कारी मसरूर साहब और मौलाना अता-उर-रहमान जिनकी अध्यक्षता करते हैं लियाकत अली।आल इंडिया रजिस्टर्ड जमऐत-उल-कुरैश के नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस भव्य प्रोग्राम में बड़ी बात यह कही गई कि दीन को फैलाना, शिक्षा को पढ़ना व शिक्षित होना बहुत बड़ी बात है। दीन का रास्ता शिक्षा ही देती है। हमारे मदरसा ए तालीमुल कुरआन में तीन किस्म की शिक्षा दी जाती है। हमारे मदरसे में 8वीं तक हिंदी इंग्लिश भी पढ़ाई जाती है। 8वीं के बाद फिर बच्चों को इंग्लिश मीडियम में ट्रांसफर किया जाता है। हमारे मदरसे में चार टीचर सरकार द्वारा लगाए गए हैं जो हिन्दी ,इंग्लिश पढ़ाते हैं।हम सभी को चाहिए मैं गुजारिश करता हूं के अपने बच्चों को शिक्षा के लिए मदरसा तालीमुल कुरआन में दाखिला कराने की कोशिश करे। तालीम निशुल्क है।सारा खर्चा बिरादरी कुरैशियान आपस में चन्दा इकट्ठा करके उठाती हैं। जिसका जो जी चाहे वो दे सकता है। धन्यवाद। मैं सभी आएं हुए हज़रात का जिनके ऊपर नाम लिए हैं उनका और कमेटी के जि़म्मेदारो का जिनके नाम इस तरह है ,सरफराज अली कुरैशी,सोनू शाहनवाज कुरैशी, शराफ़त अली कुरैशी,हिफ्जु रहमान कुरैशी, सोनू कुरैशी मोबाइल वाला, रियासत कुरैशी,हाजी ताहिर कुरैशी, हज्जी आरिफ कुरेशी, बहार आलम कुरैशी, चांद आलम कुरैशी,सैफ उल्लाह कुरैशी, अल्तमश कुरैशी, शमी उल्लाह कुरैशी इन सबका शुक्रिया अदा करता हूं। धन्यवाद

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button