
विजय वर्धन डंडरियाल जी द्वारा जिओ कंपनी पर शिकायती पत्र सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को दिया गया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि जिओ का नया कनेक्शन लगाने पर कंपनी उसी दिन कनेक्शन लगा देती है लेकिन अगर उस पर कुछ खराबी आ जाये तो पांच से दस दिन का समय लग जाता है जबकि आज के समय बिना इंटरनेट के कोई नहीं रह सकता है मेरे द्वारा यह सुझाव है कि कंपनी एक दिन में ठीक कर दे तो ठीक अन्यथा जितने दिन लेट करेंगे उन पर पेनल्टी लगाई जाये और उसका भुगतान उपभोक्ता को किया जाय जिससे इंटरनेट खराबी के मामलो में सुधार आएगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार