उत्तराखंड

 दरगाह आला हजरत से जारी किया गया रमजान का कैलेंडर, 13 घंटे 19 मिनट का होगा पहला रोजा

दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि दरगाह की ओर से रमजान कैलेंडर देश-विदेश में अकीदतमंदों व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है। 

अगले सप्ताह रमजान का आगाज होगा। रविवार को दरगाह आला हजरत से मरकजी कैलेंडर व रमजान की जंत्री जारी की गई। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की ओर से जारी किए गए इस जंत्री में सहरी व इफ्तार की समयसारिणी दी गई है। इस वर्ष पहली सहरी सुबह 5.04 बजे और पहला इफ्तार शाम 6:23 बजे होगा। इस तरह पहला रोज़ा 13 घंटे 19 मिनट का और आखिरी रोजा 14 घंटे 14 मिनट का होगा।

दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि मरकजी रेहाने मिल्लत कैलेंडर में सालभर होने वाले मुसलमानों के त्योहार व देशभर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख भी दर्शायी गई है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि रोजा व इफ्तार की दुआ के अलावा सदका-ए-फित्र, एतेकाफ, तरकीब नमाज ईद, फजाइल रमजान, नमाज-ए-तरावीह व मकरुआत रोजा आदि का मसला भी कैलेंडर में दिया गया है। यह कैलेंडर देश-विदेश में अकीदतमंदों व मुरीदों को सोशल मीडिया व डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button