
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारों धाम का सुधारीकरण यात्रा से पूर्व कर लिया जाए। जिन स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होते हैं उन्हें चिह्नित करते हुए समय से खोलने के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने चार धाम मार्ग पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था का विस्तार जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर अस्थायी चिकित्सा केंद्रों में चिकित्सक व अपेक्षित स्टाफ की तैनाती की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्रा के दौरान सभी पैदल मार्गों व संवेदनशील स्थानों पर सीसी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिगड़े मौसम के पूर्वानुमान की सूचना यात्रियों तक समय से पहुंचाने के लिए यात्रियों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज की व्यवस्था की जाए।
यात्रा प्रबंधन के सुगम संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। बीते वर्षों में यात्रा के दौरान जो कमियां देखी गई हैं, उन्हें इस वर्ष दूर किया जाए। शासन स्तर से चारों धामों से सजीव प्रसारण के जरिये निगरानी की जाए, साथ ही आपदा कंट्रोल रूप का भी सुचारू संचालन किया जाए।
उन्होंने यात्रा के पैदल मार्गों की नियमित सफाई करने के साथ ही शौचालयों को साफ रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने मिशन मोड पर प्लास्टिक फ्री चार धाम योजना पर काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यात्रा शुरू होने से पहले चारो धामों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पैदल मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाने व पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।