
पेसिफिक हिल्स मसूरी के पास कोबरा गैक कि एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला और उसका पति अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया जिनमें तलाशी लेने के बाद अभियुक्त के पास 16.35 ग्राम अवैध कोकिन बरामद हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला युगांडा देश की नागरिक है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई वह कोबरा गए की एक सक्रिय सदस्य हैं उनके द्वारा डिमांड के हिसाब से दिल्ली से कोकीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में एजेंट वह पैडलरो द्वारा लोगों को सप्लाई किया जाता है
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार