
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं पांचो सीटों पर जबरदस्त टक्कर देख रही हूं, भारतीय जनता पार्टी के राज में जनता में बेरोजगारी, महंगाई, और महिला अपराध चरम पर थे किसानों की क्या दुर्दशा हो रही है, किसी भी समाज को देख लीजिए सभी इस सरकार से त्रस्त हैं कर्मचारी वर्ग सड़कों पर है आंगनबाड़ी आशा वर्कर कोरोना वारियर सभी सड़कों पर है अपनी मांगों को लेकर, बेरोजगार उनसे लाठी खा रहे हैं महिला अपराध में हम नौ हिमालयी राज्यों में अव्वल दर्जे पर हैं हमें ऐसा लगता है कि जो यह निष्क्रिय, निकम्मे, नाकाबिल सांसद हम पर 5 साल तक थोपे गए जो कहीं सार्वजनिक रूप से देखे नही गए जनता के सुख दुःख में उनको जनता सबक सिखाएगी अब यह समझ आया कि जिस व्यक्ति पर भारतीय जनता पार्टी ने फेल का ठप्पा लगाया उसको सांसद का टिकट देकर आप उत्तराखंड को कैसे प्रयोगशाला बना सकते हैं कल आपने उसे व्यक्ति को 4 साल में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया और आज उसको सांसद का टिकट दे रहे हैं वह सांसद कैसे सफल हो सकता है जिसे आपने फेल करार दिया।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चंदन कुमार