इलेक्ट्रॉन बांड यूनिक कोड के खुलासे पर कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने कहा कि इलेक्ट्रॉन बॉन्ड पर किसने लिया यह क्लियर है लेकिन किसको दिया है यह क्लियर नहीं है नवयुग कंपनी ने अगर लिया है इलेक्ट्रॉन बॉन्ड को में स्पष्ट नहीं है किसको दिया है उसकी वजह से एसबीआई को अच्छी खासी फटकार लगाई सुप्रीम कोर्ट ने और साथ में नोटिस भेजा कि आपको कहा गया था की लेनदेन दोनों बताने हैं उन्होंने केवल खरीदने वाले का नाम उजागर कर दिया लेकिन वह इलेक्ट्रॉन बॉन्ड किसने लिया क्योंकि एसबीआई ने ही उसे कैसे किया इलेक्ट्रॉन बॉन्ड अगर नवयुग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया या इंजीनियरिंग कंपनी ने लिया तो उसका कैश भी करने वाला दल उसकी केवाईसी उसके पास होगी तो केवाईसी छुपाई क्यों जा रही है यह बड़ा मुद्दा है और साथ ही कहा कि यह आजाद भारत का सबसे बड़ा स्कैम है आजाद भारत में आज तक इलेक्ट्रॉन बॉन्ड सबसे बड़ा स्कैम है क्योंकि जिसके यहां कुछ भी नहीं मिला तो उसके यहां ईडी सीबीआई की रेड करवा दी गई क्योंकि जिसने स्वेच्छा से नहीं दिया तो अमित शाह मोदी और नड्डा ने उंगली टेड़ी कर ली और कंपनी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी करवा दी इसमें उनको जबरन देना पड़ा इसमें धांधली भी हुई, और जो 2 करोड़ घाटे में है वह 1सौ 58 करोड़ चंदा दे रहे हैं और घाटा दिखा रहे हैं 2 करोड़ का सालाना सीट में, कहीं ना कहीं बहुत बड़ा गड़बड़ झाला है देश के अंदर, और कहा जा रहा है कि 60हजार अरब रुपए भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं यह अपने आप में चौंकाने वाला है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चंदन कुमार