डॉ राकेश भट्ट जी को संगीत नाटय अकादमी पुरस्कार 2023 मिलने पर उनका स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया, डॉ राकेश भट्ट जी ने कहा कि देश में कला के क्षेत्र में संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड बहुत बड़ा सम्मान है एक कलाकार के लिए तीर्थ की तरह होता है,इसके बाद हमारी जिमेदारी और भी बढ जाती हैं, राज्य की बोली के लिए भाषा के लिए परंपराओं के लिए एक जद्दोजहद चल रही है, खासतौर पर हमारी जो आंचलिक भाषाएं हैं गढवाली, कुमाऊनी, जोनसारी इन भाषाओं को हम राजभाषा का दर्जा नहीं दे सके,एक दिन सरकार का ध्यान जरूर चेतेगा चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो अनुसूची में हमारी भाषाएं शामिल हों,जिस दिन हम ऐसा कर सकेंगे यहां की संस्कृति के लिए सबसे बड़ा दिन होगा।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार