
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि एक महीने से ऊपर हो गया है उत्तराखंड के जंगलों में भयंकर भीषण आग को लगे हुए 600 से ज्यादा जंगल जलकर राख हो गए हैं, खरबों रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई है और मुख्यमंत्री जी की कुंभकरणीय निद्रा एक महीने बाद टूट रही है इस प्रदेश में वन महकमा है भी कि नहीं है इस प्रदेश में वन मंत्री अब जाग रहे हैं,और अधिकारी एसी कमरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं है 500 से ज्यादा जंगलों में आग लगने की घटनाएं प्रदेश में हुई है 650 से ज्यादा जंगल जल चुके हैं, अब घड़ियाली आंसू बहाकर कोई फायदा नहीं जब सांप निकल चुका है तब आप लकीर पीटने का काम कर रहे हैं, इससे पूर्व भी उत्तराखंड के जंगलों में आग लगती थी लेकिन इस बार 5 गुना से ज्यादा वन अग्नि की घटना घटी है, साथ ही उनका कहना है कि आपका आपदा प्रबंधन क्या है जंगलों को बचाने के लिए कोई रणनीति नहीं है जनता भी देख रही है कि इस प्रकार की दिशाहीन और लाचार सरकार कभी भी इस प्रदेश के अंदर नहीं रही।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार