उत्तराखंड

एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।भू-माफिया पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो एनएसयूआई भू-माफिया और सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। भू-कानून और कृषि के नाम पर बिक्री की गई बड़ी मात्रा में भूमि की जांच की मांग कर एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

भंडारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोई ठोस भू-कानून नहीं है, जिससे कई वर्षों से प्रदेश के बाहर से आने वाले भूमाफिया सरकारी और कृषि भूमि पर प्रशासन की सांठगांठ से अवैध रूप से कब्जा कर सरकार और जनता को चूना लगा रहे है। कहा कि रामनगर में ऐसे मामले सामने आए है। जहां गाजियाबाद निवासी भूमाफिया ने पांच एकड़ से अधिक भूमि कुंदनलाल नाम के व्यक्ति से कृषि के लिए खरीदी थी। बाद में उसने बिना आज्ञा के अवैध रूप से कामर्शियल प्लॉटिंग करने लगा, जब स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शिकायत की, तब जाकर प्रशासन ने कार्यवाही कर भूमि बिक्री पर रोक लगा दी।

भू-माफिया पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। एनएसयूआई ने भू-कानून में कई मांगें की गई। गाजियाबाद के भूमाफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उत्तराखंड में जल्द से जल्द शक्त भू-कानून लाया जाए। अध्यक्ष भंडारी ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो एनएसयूआई भू-माफिया और सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी। इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं, हिमांशु चौधरी, अभिषेक डोबरियाल, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, नमन शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button