
बिजनौर में एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग की ऊंची लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया।
बिजनौर के धामपुर में प्राइवेट बस अड्डे के पास करीब 12 बजे वैगनार कार में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग की ऊंची लपटों को देख लोगों हड़कंप गया। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने पर चालक शादाब ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। कार आग में जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
अफजलगढ़ निवासी शादाब ने बताया कि वह किसी कार्य से धामपुर आया था जब वह धामपुर में प्राइवेट बस अड्डे के सामने पहुंचा तो अचानक उसकी कर में आग लग गई। इस दौरान कार में ऊंची लपटों को देख उसने किसी तरह कूदकर जान बचाई। जहां पर कार में आग लगी, वहां सघन आबादी है और प्राइवेट बस अड्डे पर बसों का भी आवागमन लगा रहता है। कार में लगी आग को देख आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर इधर-उधर हो गए। कार में सीएनजी सिलिंडर भी लगा हुआ था। गमीनत रही कि सिलिंडर ब्लास्ट नहीं हुआ। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
लोगों ने बताया कि कार चालक धामपुर में एक गुटखा व्यापारी के सुरती और गुटके की आपूर्ति करने के लिए आया था। जैसे ही वह कार में रखे बोरों को उतार कर कार को स्टार्ट कर आगे जाने का प्रयास कर रहा था। तभी कार में सेल्फ लगते ही शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
उधर, गुटखा व्यापारी पंकज कुमार का कहना है कि उसका माल आया है या नहीं उसे जानकारी नहीं है। लेकिन तीन-चार दिन पहले उसने अफजलगढ़ के व्यापारी को माल लाने के लिए ऑर्डर किया था। जिस स्थान पर कर में आग लगी है, वहां पर संबंधित व्यापारी का गुटखा गोदाम भी स्थित है।
व्यापारी नेता जावेद रहमान शम्सी का कहना है कि जैसे ही उन्होंने कार में लगी आग की ऊंची लपटों को देखा तो तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक कार जलकर नष्ट हो चुकी थी।