
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी तो राजनीतिक दलों को कुछ नसीहतें भी दी थी कि धर्म के नाम पर भगवान के नाम पर वोट नहीं मांगे जाने चाहिए, साथ ही कहा कि आज प्रधानमंत्री जी क्या कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ पूरे देश ने स्वीकार किया और आप अनर्गल बातें करके देश में भय का माहौल बना रहे हैं जिस तरह का बयान है, इस पर तत्काल चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए इस प्रकार के बयान बाजी पर रोक लगनी चाहिए, क्यों भारतीय जनता पार्टी को इस तरह की बयान बाजी पर छूट दी जा रही है पहले मंगलसूत्र पर फिर भैंस पर हिंदू मुसलमान और अब राम मंदिर पर इस तरह की बयान बाजी पर रोक लगनी चाहिए, आपके 10 साल के कार्यकाल में जो काम हुए हैं वह उपलब्धियां आप बता दीजिए। कम कुछ किया नहीं यह सत्ता जाने का डर है यह जनता तय करेगी।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार