
मलिन बस्तियों के ध्वस्तीकरण को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीषपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि सरकार के पास मलिन बस्तियों के ध्वस्तीकरण एवं नियमितीकरण के लिए कोई रणनीति नहीं है, साथ ही कहा की मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए अध्यादेश लेकर आए और जैसे ही नगर निकाय के चुनाव दिखाई दे रहे हैं तो नोटिस जारी करके लोगों को घर खाली करने को कह रहे हैं, लेकिन साथ ही कह रहे हैं कि 2016 के बाद के अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं लेकिन 2016 से राज्य में प्रचंड बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सबसे पहले उन अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जब वहां अवैध अतिक्रमण हो रहा था तो वह अधिकारी कहां सोए हुए थे, वहीं उन लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए जिनको आप उजाड़ने का काम कर रहे हैं यह बहुत गंभीर मामला है, आप बिना स्पष्ट किए हुए वोट बैंक की राजनीतिक कर रहे हैं इसे जनता भली भांति जानती है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार