
बता दें की प्रदेश सरकार द्वारा पिछले लंबे समय से अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही अब नदियों के किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा देहरादून में रिस्पना, बिंदाल और अन्य नदी,नालों में जिस तरह से अवैध अतिक्रमण करते हुए अवैध बस्तियां बन गई है उससे न सिर्फ शहर बदसूरत हुआ है बल्कि पानी के निकासी के रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं उन्होंने कहा अवैध अतिक्रमण पर न्यायालय द्वारा निर्णय लिया गया है और कानून के शासन में न्यायालय के निर्णय को मानना बाध्यता होती है और किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का एतराज है तो उसे उच्चतम न्यायालय में जाना चाहिए।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार