उत्तराखंड में कोरोना के मामले तो कम हो गए हैं, लेकिन अब इस बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राजधानी में इन दिनों मौसम में रोजाना उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इससे अस्पतालों में वायरल आदि से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।
दून मेडिकल कालेज अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी समेत अन्य सरकारी अस्पतालों व तमाम निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। चिकित्सकों का कहना है कि फिलवक्त करीब 50 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो मौसम के बदलते व्यवहार के कारण बीमार पड़ रहे हैं।