
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के बयान पर कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही तेज होगी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी 10 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने से किसने उनको रोका है। साथ ही कहा कि देश के सरकारी संस्थान अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों नीलाम किए हैं, किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बेरोजगार रोजगार की मांग कर रहे हैं गरीब महंगाई से मुक्ति चाहता है यह तो वह कर नहीं पाए उल्टा उन्होंने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का काम किया है। राहुल गांधी जी ने लोकसभा में पूछा कि अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं उसका जवाब नहीं मिला, लेकिन अब प्रधानमंत्री जी को हार नजर आ रही है तो इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार