उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

आज होगा सिस्टम का इम्तिहान, सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगा प्रसाद

कैंची धाम में शनिवार को कैंची मंदिर के 60वें स्थापना दिवस पर बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ मालपुए का प्रसाद ग्रहण करेंगे। सुबह 6 बजे से देर रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा।

कैंची धाम में शनिवार को कैंची मंदिर के 60वें स्थापना दिवस पर बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ मालपुए का प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अखंड रामायण के साथ शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा को प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा। सुबह 6 बजे से देर रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा। शुक्रवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कैंची धाम पहुंचकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को ओर से मंदिर के अंदर और बाहर नियमित चेकिंग की।

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूरा सहयोग देने को कहा। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सुमित पांडे, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।

कैंची में शनिवार को स्थापना दिवस पर इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे लेकर मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था पूरी कर ली है।

कैंची में बाबा नीब करौरी महाराज के देश-विदेश में रहने वाले भक्त कैंची धाम पहुंच चुके हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए मंदिर में अपनी सेवा दे रहे हैं। मंदिर में एक हजार से अधिक भक्त अपनी सेवा देने में जुटे हुए हैं।

कैंची में वृंदावन से आए 40 कारीगरों का दल 12 जून से मालपुए का प्रसाद बनाने में जुटे हैं। शनिवार सुबह छह बजे से मालपुओं का प्रसाद दिया जाएगा।

कैंची मंदिर के आसपास के सभी होटल और होम स्टे श्रद्धालुओं से फुल हो चुके हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही से कारोबार अच्छा होने से पर्यटन कारोबारी भी खुश हैं। वहीं भवाली और भीमताल में भी श्रद्धालु एक दिन पहले शुक्रवार को ही कैंची मंदिर के लिए पहुंच चुके हैं।

मंदिर के स्थापना दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को बाबा की पूजा-अर्चना के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाएगा। इसके लिए बाबा के भक्त और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है। बाबा के आशीर्वाद से मेला सफल संचालित होगा।

डीएम वंदना ने शुक्रवार की शाम कैंची धाम और सेनिटोरियम नैनी बैंड बायपास की व्यवस्थाओं को मौक़े पर जाकर देखा। उन्होंने पार्किंग में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग करने के लिए कहा। साथ ही कैंची धाम आ रहे श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मोबाइल टायलेट, पानी का टेंक और कैंची और नैनीताल आने जाने में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान को सायनेज लगाने के निर्देश दिए।

डीएम ने ईओ भवाली को भवाली में सफाई रखने को कहा। उन्होंने वृद्ध और स्वास्थ्य पीड़ित श्रृद्धालुओं के लिए दो इमरजेंसी मेडिकल शटल सेवा की व्यवस्था करने के लिए कहा। इस दौरान एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, पीडी हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।

डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर पैदल पथ की बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्त बनाएं। इसके बाद एक डी-ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। डॉग स्क्वॉड टीम से नियमित चेकिंग करवाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले की सुरक्षा के मद्देनजर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में लगातार वाहनों की चेकिंग जारी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने मेले के हर कोने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसएसपी ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है जिससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

पुलिस बल की तैनाती और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया। पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। मेले के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के लिए भी संबंधित विभागों से आवश्यक तैयारियां के लिए वार्ता की गई। इस दौरान हरबंस सिंह, सुमित पांडे, डीआर वर्मा आदि रहे।

डीएम वंदना ने शुक्रवार को कैंची धाम और सैनिटोरियम नैनी बैंड बाईपास की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने पार्किंग में प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग करने के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान की ओर से जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि कैंची और नैनीताल आने वाले आगंतुकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान को सायनेज लगाने के निर्देश दिए।

डीएम ने भवाली में पार्किंग और सफाई व्यवस्था के साथ ही वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए दो इमरजेंसी मेडिकल शटल सेवा की व्यवस्था के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए कैंची धाम मंदिर परिसर के सामने स्वास्थ्य कैंप की भी व्यवस्था है। वहां एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, पीडी हिमांशु चौहान, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नैनीताल, धारी, कोश्याकटोली, लोनिवि, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button