
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को अपनी संस्तुति सौंपी। आपको बता दें कि यात्रा के संचालन और मेलों के आयोजन व्यवस्था के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी संस्तुति सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों में सचिव सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, एडीजी कानून व्यवस्था ए0पी0 अंशुमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल मण्डल के0एस0 नगन्याल शामिल थे। वही इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।