
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा कलेक्ट परिसर में ऑफिस के पीछे पड़े बेकार भूमि पर जहां पर पहले झाड़ियां और पूरा एकत्र हो रहा था उसका उपयोग करते हुए एक नई पहल के तहत वाटिका का स्वरूप देते हुए वहां पर पौधारोपण के साथ ही 12 राशियों के 12 पौधे लगाएं इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि बेकार पड़ी भूमि का सही उपयोग होने से वाटिका में घूम भी सकते हैं और दूसरी और वहां पर राशियों के पौधे लगने से वातावरण संतुलित रहेगा आगे भी इस प्रकार की भूमि पर वाटिका बनाने की कवायत की जाएगी