
मामला माजरा माफी रोड आस्था होम स्टे के पास का है जहां पर एक तीन मंजिला मकान बन रहा है वहां के लोगों का कहना है कि उन्हें वहां से आने-जाने में परेशानी हो रही है जब उन्होंने एमडीडीए सचिव को पत्र लिखा तो वहां से मकान मालिक के लिए नोटिस आया लेकिन मकान मालिक ने नोटिस को छोड़ फिर भी कार्य कर रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि एमडीए इस पर क्या फैसला लेता है
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा