
फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। क्योंकि, इस दौरान ऑनलाइन ऐप पर ढ़ेरों ऑफर मिलते हैं। अमेजन हो या फिर फ्लिपकार्ट फेस्टिव सीजन शुरू होते ही ऑफर्स की भरमार कर देता है। अगर आप भी अपने गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ जरूरी एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं तो अभी शानदार मौका है, जहां आपको ये गैजेट्स काफी किफायती कीमतों पर मिल जाएंगी।
अगर आपके गाड़ी में टायर मॉनिटरिंग सिस्टम नहीं है तो आपको सबसे पहले इस फेस्टिव सीजन में इस डिवास को जरूर खरीदना चाहिए। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन ऐप में ये डिवाइस पर ऑफर दिए जा रहे हैं जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ये डिवाइस आपकी कार के टायरों पर निगरानी रखता है और साथ ही साथ टायर के प्रेशर को बताता है।
गाड़ी को बाहर से प्रेशर वाटर से साफ करके सारी गंदगी धूल सकते हैं, लेकिन अंदर से केबिन में बैठी गंदगी को साफ करने के लिए आपको वैक्यूम क्लिनर की जरूरत पढ़ती है और इस डिवाइस को खरीदने का ये सही मौका है। अगर आपके पास वैक्यूम क्लिनर डिवाइस नहीं है तो आप ऑफर में इसको जरूर खरीद सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी बीच रास्ते में आपको धोखा न दे तो अपनी गाड़ी में डिजिटल टायर inflator जरूर लगवाएं। मशीन 12V सॉकेट के साथ काम कर सकती है। इसके अलावा, इन्फ्लेटर ऑटोमैटिक तरीके से काम करता है और ऑप्टिमल एयर प्रेशर तक पहुंचने के बाद आपके टायरों में हवा भरना बंद कर देता है। अगर आपका टायर पंक्चर है तो डिवाइस आपको बता देगा और साथ ही साथ आपको ये भी बता देगा कि किस जगह पंचर है।