विकासखंड सरसावा के गांव धौलाहेडी में लगा शिविर जिसमें दूरदराज से आए कावड़िए गांव वासी ने इनके लिए खाना नहाना और पड़ने का प्रबंध किया है व्रत वालों के लिए फल फ्रूट का इंतज़ाम है और जिस भोले को दर्द हो उसके लिए मेडिसिन का प्रबंध है गांव के कुछ जिम्मेदार रामनाथ सैनी आदेश कुमार गुप्ता सनी सैनी सतीश सैनी मोनू कुमार सागर सैनी आनंद गुप्ता डॉक्टर दीपक सैनी ने बहुत अच्छा शिविर का बहुत अच्छे तरीके से कावड़ यात्राओं के लिए बहुत ही अच्छा प्रबंध किया है हमें हमेशा शिव भक्तों की सेवा करनी चाहिए इससे भोलेनाथ बहुत खुश होते हैं जो कांवड़िए हरिद्वार से लेकर आता है वह अपने संकट काट लेता है हमें हमेशा अपने धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और हमें अपनी संस्कृति कभी भी भूल ही नहीं चाहिए हमें हर त्योहार पर अच्छे तरीके से यह हिंदू धर्म के जो भी कार्य हो हमें मिलजुल कर मनाने चाहिए हर हर महादेव जय शिव शंकर जय भोलेनाथ हर की पौड़ी जाऊंगा गंगाजल लेकर आऊंगा अपने शहर गांव की शिवलिंग पर जल चढ़ाऊंगा धौलाहेड़ी गांव में शिविर में सभी गांव वासी का योगदान है हमें धर्म के नाम पर ऐसे ही योगदान देना चाहिए
रिपोर्टर :- ओमपाल कश्यप