आम बजट 2024-25 पारित होने के बाद देहरादून के सोशल एक्टिविस्ट संजय कनौजिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बजट 140 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है बल्कि यह बजट कुछ पूंजीपतियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी संजय कनौजिया ने आभूषण बेचने पर 12.5% टैक्स लगाए जाने का भारी विरोध करते हुए कहा कि आभूषण बेचने पर किसी भी प्रकार का कर नहीं लगाया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि गरीब लोग जरूरत पड़ने पर अपने गहने को दुकानों में बेचने जाते हैं अब यदि सरकार इन गहनों पर इतना ज्यादा टैक्स वसूल करेगी तो आम जनता की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, गृह मंत्री, लोकसभा स्पीकर, रक्षा मंत्री, राज्यसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष को एक पत्र प्रेषित कर दिया गया है जिसमें उन्होंने इस कर प्रणाली पर पुनर्विचार करने के लिए सरकार को 20 दिन का समय दिया है यदि सरकार न्यायहित को ध्यान में रखते हुए इस कर प्रणाली में संशोधन नहीं करती है तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश