उत्तराखंड के गैरसैण में मानसून सत्र चल रहा है वहीं कांग्रेस के विधायक भी सत्र के दौरान देशव्यापी ED कार्यालय के घेराव का समर्थन करते हुए दिखेंगे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार के द्वारा ED का दुरुपयोग किया जा रहा है इसलिए विधानसभा भवन के अंदर कांग्रेस के विधायकगण धरना प्रदर्शन और अनशन करेंगे।
आपको बता दें कि सेबी प्रमुख के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद देश में सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस और विपक्ष सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच को पद से हटाए जाने की मुहिम छेड़ चुकी है इसे लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस 22 अगस्त को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी दफ्तरों का घेराव करेगी।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश