
रुद्रपुर में जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ पुलिस में व्यवहार किया है उसे पर आज कांग्रेस महिला ने भारत सरकार का पुतला जलाया जिस पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता है गरिमा दसोनी. आशा मनोरमा डोगरियल. उर्मिला थापा. शामिल थे जिसमें उनका कहना था कि पुष्कर सिंह धामी सरकार का काम देखने को मिला है जिस तरह से रुद्रपुर के अंदर महिला कांग्रेस और खास करके की महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया है ऐसा तो भूत ना भविष्यमे अभी देखने को नहीं मिला
दुराचार दुष्कर्म बढ़ते जाएंगे और कांग्रेस पार्टी घरों में छुप कर बैठी रहेगी मेरा धामी जी से कहना था कि आपने दिन याद करिए अपने संघर्षों के दिन याद करिए आपने भी कई धरना प्रदर्शन किया होंगे और जुलूस निकाले होंगे कि सरकार में आपके साथ इस तरह से किया
आपका पाता लेकिन जब महिलाओं को सुरक्षा देने की बात आती है महिलाओं के साथ आचरण करने की बात आती है
हर्ष करते हैं जो आपने कल ज्योति रौतेला का किया उस पुलिस वाले को भी जो डंडा मारा और जितना हमारा पूरा रुद्रपुर में पुलिस प्रशासन में जितने अधिकारी और कर्मचारी इस कुकृत्य में शामिल रहे हैं महिला उन पर कार्रवाई की जाए हमारी मांग है वरना महिला कांग्रेस या इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करेंगी
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: हीरा सिंह