
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कल यानि की 10 सितंबर को देहरादून जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह वर्ष आयु के बच्चों, सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों के छह से 19 वर्ष आयु के छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जनपद में छह लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने अभिभावकों से 10 सितंबर को अपने बच्चों को विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजने की अपील की है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी जैसी परेशानियां होने लगती हैं। लेकिन एल्बेंडाजोल की दवा लेने से बच्चों के पेट में होने वाले कृमि संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होने बताया कि 10 सितंबर को दवा खाने से वंचित बच्चों और किशोरों को 18-19 सितंबर को अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश