दिग्गज आईटी कंपनी इंटेल (Intel) अपने कर्मचारियों की संख्या में कमी लाने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इंटेल अपने स्टाफ की छंटनी कर सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिपमेकर इंटेल कॉर्प, पर्सनल कंप्यूटर बाजार में मंदी के कारण हेडकाउंट में बड़ी कमी की योजना बना रहा है। यह संख्या हजारों में हो सकती है
रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। सेल्स और मार्केटिंग सहित इंटेल के कुछ डिवीजनों में कर्मचारियों की संख्या लगभग 20 फीसद कम हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया है कि जुलाई तक कंपनी में 113,700 कर्मचारी थे। इंटेल ने फिलहाल नौकरी में कटौती की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
जुलाई में कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद अपनी वार्षिक बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान को घटा दिया। ऊंची महंगाई दर और कार्यालयों तथा स्कूलों के फिर से खुलने के कारण लोगों ने पीसी पर हाल के दिनों में कम खर्च किया है। जकोरोना महामारी के दौरान पीसी की बिक्री बढ़ गई थी। लॉकडाउन के दौरान कंप्यूटर वर्क फ्रॉम होम कल्चर में काम करने का जरिया थे।
इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट गेलसिंगर ने मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक ज्ञापन जारी किया जिसमें ग्राहकों और कंपनी की उत्पाद लाइनों के लिए एक आंतरिक फाउंड्री मॉडल बनाने की योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।