उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-राजभवन देहरादून में एनसीसी के ‘माउंट अबी गमिन

राजभवन देहरादून में एनसीसी के ‘माउंट अबी गमिन’ पर्वतारोहण अभियान के फ्लैग इन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने एनसीसी के ‘माउंट अबी गमिन’ पर्वतारोहण अभियान का समापन किया। यह पर्वतारोहण अभियान 3 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया था।पर्वतारोहण अभियान का उद्देश्य वर्ष 2025 में प्रस्तावित इंटरनेशनल माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान के लिए कैडेट्स का चयन करना और प्रशिक्षण था। इस पर्वतारोहण अभियान में देशभर के कुल 34 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इन 34 एनसीसी कैडेट्स में से 12 कैडेट्स उत्तराखण्ड के थे जो इस अभियान में चमोली की अबी गमिन चोटी तक पहुंचे थे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पर्वतारोहण अभियान के दौरान कैडेट्स ने कठिन चुनौतियों को पार करते हुए स्वयं को साबित किया है, उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण केवल शारीरिक शक्ति का ही नहीं, बल्कि मानसिक धैर्य और साहस का भी परीक्षण है। कैडेट्स ने अपने संकल्प और दृढ इच्छाशक्ति से एक चोटी को फतह किया है और इसके बाद विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान के लिए एनसीसी दल को अपनी शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन हरमीत सिंह नयाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button