अमित शाह के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का बयान
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी नें अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर कहा मैं इस राजनीतिक रूप का दौरा देखती हूँ मैं इसे निश्चित रूप से एक बार फिर वोट बैंक की राजनीति देखती हूं क्योंकि जैसे जैसे चुनाव आते ही गृहमंत्री को भी प्रधानमंत्री को भी उत्तराखंड की याद आ जाती है गंगा मां बुलाने लगते केदार बाबा बुलाने लगते बाकी समय पर क्या होता है जब यहां आपदा आती तब
क्यों नहीं आते गृहमंत्री जी जब यहां पर चारधाम यात्रा चल रही थी तब क्यों नहीं आई गृहमंत्री जी देखने के लिए की यात्राएं कैसी है तो जब जब उत्तराखंड के सामने चुनौतीपूर्ण समय आता है चल क्या रहा टनल हादसा होता है जोशीमठ भूत बचाव होता है चारधाम यात्रा में आपदाएं आती है केदार घाटी में आपने देखा कि कितनी अप्रिय घटनाएं
से सुनने को मिली और कैसा पांडव प्रकृति का वहां देखने को मिला तब क्यों नहीं आए अमित शाह और अब जो कि केदारनाथ के उप चुनाव प्रस्तावित हैं अब आप वाइब्रेंट विलेज की बात भी करेंगे दूसरे विलेज की बात भी करेंगे अपने सांसदों से पूछिये या उत्तराखंड आपको तीन बार से संसद में पांच के पांच आपकी झोली में डाल रहा है सांसद आपके
सांसदों ने जिन गांव को गोद लिया उनके लिए जिसकी बात क्यों नहीं होती यह कहा जा रहा है कि आप अपने दौरे में उत्तरकाशी के वाइब्रेंट विलेज का भी दौरा करेंगे अपने सांसदों को बताइएगा कान कीजिएगा और पूछेगा कि तुम्हारे गांव का क्या हाल है
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश