कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी जी का कहना है कि मै जनसमर्थन कार्यक्रम के तहत मैं पूरे देहरादून शहर का भ्रमण कर रहा हूँ लगभग अस्सी परसेंट वादों का में भ्रमण कर चुका हूं तो उसमें देखने को आया कि जो गली मोहल्ले की सड़कें हैं वो आज तक नहीं भरी गई है नालियां वैसे भी चौक हैं कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है कर्मचारी वहां पर है नहीं उनका वेतन मिलने राहा
स्ट्रीट लाइटें रोड पर लगाने के लिए आई थी कर्मचारियों के वेतन ना मिलने कारण वह अपने घरों को ले गए हैं सरकार क्या कर रही है इसमें तो आज सड़कें हैं पंद्रह पर्सेंट सड़कें भी प्रदेश के नहीं बनी हुई है सिर्फ कई जगहों में सिर्फ खानापूर्ति की गई है गड्ढे भरने के लिए जिसमें उसने गुणवत्ता की में ध्यान में रखा गया सिर्फ कुछ मिट्टी मिलाकर कुछ कंक्रीट मिलाकर उसको भर दिया गया जो मानक है उसके अनुरूप काम नहीं हो रहा है और मुख्यमंत्री जी की सबसे बड़ी बात है उन्होंने घोषणा करी थी
पंद्रह अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त करेंगे प्रदेश को मुख्यमंत्री जी की बात को नहीं सुना गया आज तो पंद्रह तारीख से ज्यादा गए दस दिन का समय मुख्यमंत्री जैन और बढ़ा दिया तो ये मुख्यमंत्री जब अधिकारी लोग मुख्यमंत्री के नहीं सुन रहे हैं तो एक आम आदमी का क्या होगा अगर मुख्यमंत्री के अधिकारी सुंदर होते तो पंद्रह तारीख तक पूरा प्रदेश गड्ढा मुक्त होता आज ना कोई अधिकारी काम करने को तैयार है न कोई का शासन में बैठे व्यक्ति काम करने कोतैयार है नाइन की कोई कैबिनेट और मुख्यमंत्री के दो सोनी नहीं रहा
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश