
आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी
आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की
आम आदमी पार्टी द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें रोहित मेहरौलिया, सह प्रभारी जी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमारे तमाम हमारे नेता लोगों से मिल रहे थे लोगों से बातचीत रहे थे
जो चीजें सामने निकलकर आई के पिछले कई वर्षों के अंदर जितनी बार भी निकाय चुनाव यहां पर हुए हैं हमेशा लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ मैं कभी आम आदमी कभी कांग्रेस को तो कभी भारतीय जनता पार्टी को यहां पर जताया
कुछ निर्दलीयों को भी जताया लेकिन हमेशा लोगों को निराशा हाथ लगी
और लोगों ने बताया कि जो मूलभूत सुविधाएं लोगों को चाहिए वह क्या क्या है तो उन्हीं का खाका हमने तैयार करके आज पंद्रह गारंटियों के रूप में हमने सामने रखा है और हम यह गारंटी देते हैं कि अगर सरकार हमारे यहां पर बनती है जो हमें पूरी आशा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार निकाय के अंदर हमारी बनेगी
सभी जगहों पर सभी निकाय में तो इन पंद्रह गारंटियों को पूरा करके दिखाएंगे और भारतीय राजनीति में पहली बार किसी ने गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था तो अरविंद केजरीवाल है उससे पहले लोग चुनाव घोषणापत्र बोलते थे संकल्प पत्र तो देखा जाने क्या क्या बोलते थे अरविंद केजरीवाल जी ने गारंटी देना शुरू किया गारंटी दी बल्कि उनको सौ प्रतिशत पूरा करके दिखाया
एक तरफ हम अपने अरविंद केजरीवाल जी के काम है जो उन्होंने राजनीति के अंदर देश में बदलाव किए हैं दिल्ली में पंजाब में उन कामों को सामने रखेंगे दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस की नाकामियां हैं वे भी जनता के सामने अब जनता खुद तुलनात्मक दृष्टि से देख रही है
वो लोग हैं जो हमेशा झूठे वादे करते हैं और उसके बाद पांच साल के लिए बोलो जाते हैं और एक तरफ अरविंद केजरीवाल है कि आम आदमी पार्टी है
जो कहते हैं वह करते हैं और पहली बार देश में ऐसे नेता देखे हैं
केजरीवाल के तौर पर जोर सीना ठोककर कहते हैं पांच साल सरकार चलाने के बाद कि यदि मैंने काम क्या हो तो वोट देना वरना मत देना यदि आपको लगता है मैं ईमानदार हों तो वोट देना वरना मत देना
साथ कहता हूं मैं बीजेपी कांग्रेस का देशभर में कोई कितनी जगह सरकारें चल रही है
राज्यों में सरकारें बीजेपी के चल रही है इसी में इतना माद्दा नहीं है कितना कम नहीं है जो सीना ठोककर बोल सके यदि हमने काम किया हो तो वोट देना मैं चैलेंज करता हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेताओं को यदि उन्होंने काम किए होते तो के जनता के सामने बोलकर दिखाएं कि हमने जो काम जो तो वोट देना पड़ता मत देना
मुझे लगता है कि आज प्रदेश की जनता बड़ी उम्मीद भरी नजरों से आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है आज हमारा संगठन बड़ी तेजी के साथ में पड़ रहा है आज वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता सैकड़ों हजारों की संख्या में आज रोजाना हमारे साथ में जुट रहे हैं संगठन बहुत मजबूत है हमारे माननीय अध्यक्ष जी साहब दिनरात मेहनत कर रहे हैं
एस, एस कलेर प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अपनी सरकार की पंद्रह गारंटी बताई साथ ही उनका कहना है कि हमने अभी तक दिल्ली और पंजाब में दो जगह सरकार चलाई है
हम अपने घोषणा पत्र कह सकते हैं उसमें और जिस पर हमने 100% परसेंट काम कराए पहली एक ऐसी पार्टी आम आदमी पार्टी है
केजरीवाल जी की सरकार है दिल्ली में पंजाब में जी की सरकार है जिसने 100% परसेंट काम करें
मैं तो अभी एक आधा काम रुक गया होगा
लेकिन पंजाब में 100% परसेंट काम हो गया वही क्रांति हम उत्तराखंड में दे रहे हैं और जैसे हमारी नगर निगम में नजर आई में कहीं भी सरकार की भागीदारी रहेगी
के लागू करवाएंगे
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश