एक्सक्लूसिव न्यूज़

दिसंबर 2021 से बंद है कोरोना रोधी वैक्सीन का उत्पादन, वैक्सीन की 20 करोड़ डोज का स्टाक कंपनी के पास मौजूद, मांग में आई भारी कमी

एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि टीकाकरण की गति धीमी होने से कोरोना रोधी वैक्सीन की लाखों डोज नहीं बिकी हैं। जिसके चलते पिछले साल दिसंबर से वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया गया है।सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) के सीईओ अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि टीकाकरण की गति धीमी होने से कोरोना रोधी वैक्सीन की लाखों डोज नहीं बिकी हैं। जिसके चलते पिछले साल दिसंबर से वैक्सीन का उत्पादन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी 20 करोड़ डोज का भंडार है।पूनावाला ने राष्ट्रीय राजधानी में सबकुछ पहले की तरह सामान्य बनाने के प्रशासन के नजरिये को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम लोगों की जिंदगी को जोखिम में डालने का खतरा नहीं उठा सकते। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और कोई नहीं जानता कि कब वह वासपी करेगा। उन्होंने युवाओं और बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी तेजी से फैसला लेने का आह्वान किया।

पिछले दिनों पूनावाला ने दावा किया था कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन विश्व की अन्य वैक्सीनों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर है। उन्होंने कहा थी कि फाइजर और माडर्ना जैसी कोरोना वैक्सीन की तुलना में भारतीय कोरोना वैक्सीन में संक्रमण से बचाव में अधिक कारगर है। उन्होंने यह भी कहा था कि, देश में फाइजर या माडर्ना जैसी वैक्सीन का अना अच्छा नहीं है। क्योंकि अमेरिका जैसे देशों में लोग वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज ले चुके हैं। इसके बावजूद वो संक्रमित हो रहे हैं, वहीं भारत में हमारी वैक्सीन लेने वालों में बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button