उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

“मां बाला सुंदरी देवी मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक माननीय मुकेश चौधरी”

चिलकाना सुल्तानपुर: मां बाला सुंदरी देवी मेले का भव्य समापन, विधायक मुकेश चौधरी ने किया सम्मान समारोह में शिरकत चिलकाना सुल्तानपुर में आयोजित मां बाला सुंदरी देवी मेले का समापन समारोह श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नकुड़ विधायक माननीय मुकेश चौधरी उपस्थित रहे। समारोह में विधायक मुकेश चौधरी ने मेले में भाग लेने वाले सभी दुकानदारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पत्रकार बंधुओं, पुलिस कर्मियों, बिजली विभाग के कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।मेला समिति के सदस्यों शोभाराम सिंघल, पवन सिंघल, जयनाथ शर्मा, राजीव सिंघल, बालकिशन शर्मा, संतोष गुरुजी, डॉक्टर कुलदीप, अकबर कुरैशी, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पंडित अजय शर्मा और संदीप शर्मा ने विधायक मुकेश चौधरी का पटका पहनाकर और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।अपने उद्बोधन में विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद लेकर ही वे विधायक बने हैं। यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।उन्होंने स्वर्गीय निर्भय पाल शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका विकास रथ जंग खा चुका था, टायर घिस चुके थे, लेकिन हमने उसमें नए टायर डालकर उसे फिर से गतिमान किया है और अब चारों ओर विकास हो रहा है।विधायक ने योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की भी सराहना की और कहा कि आज उनकी सरकार में गुंडे-माफिया भूमिगत हो गए हैं और मेहनत मजदूरी करने को मजबूर हैं। उन्होंने सपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय गुंडागर्दी और माफियाराज चरम पर था, जिसे योगी-मोदी की सरकार ने पूरी तरह खत्म कर दिया है।उन्होंने कहा कि मैं विधायक बाद में हूं, पहले जनता का सेवक हूं। यदि कोई अधिकारी बिना कारण जनता को परेशान करता है, तो लोग मुझे फोन पर सीधे संपर्क करें, मैं उनके कार्य के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।समापन के अवसर पर विधायक ने जय बाला सुंदरी माता, जय शकुंभरी माता और जय श्रीराम के जयकारों के साथ सभी से अपील की कि मां बाला सुंदरी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और देश में सुख-शांति बनी रहे।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक, कस्बा व गांव के लोग उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से हरचंद प्रधान, कलीराम, रिहाना, सुरेश, पवन पटवारी, कुलदीप, सतीश, अमन, इरफान, लियाकत अली (कांग्रेस नेता), रमेश कश्यप, आंचल कश्यप, दीपांशु सैनी, राजू सैनी, पप्पू सैनी, रमेश प्रजापति, सतीश वाल्मीकि, रमेश वाल्मीकि, नितिन वाल्मीकि, छोटू वाल्मीकि, निशांत जैन, सचिन जैन, ओंकार, राजीव सिंघल, राजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, मनीष अरोड़ा, सोनू अग्रवाल, राजेंद्र भटनागर, नितिन भटनागर, प्रमोद भटनागर, सनी भटनागर, रोहित भटनागर, आशीष उपाध्याय, टीटू उपाध्याय, मित्तल उपाध्याय, सुंदर उपाध्याय, भगत उपाध्याय, ताराचंद, विनोद मास्टर, सरदार पटेल, प्रमोद मास्टर, श्याम कुमार गुरुजी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button