
वायरल वीडियो में जो गुंडई करते और छात्र को मारते नजर आ रहे वह इसके प्रबंधक संजय शुक्ला हैं, प्रयागराज के टिकरी में सत्यम शिवम शुभम फॉर्मेसी कॉलेज है !!प्रयागराज के टिकरी में सत्यम शिवम शुभम फॉर्मेसी कॉलेज है। वीडियो में जो गुंडई करते और छात्र को मारते नजर आ रहे वह इसके प्रबंधक संजय शुक्ला हैं।बी-फॉर्मा फर्स्ट ईयर के छात्र अपनी बात रखने इनके पास गए थे। क्योंकि उनके साथ धोखा हुआ है। 16 मई से परीक्षा है लेकिन एडमिट कार्ड ही नहीं डाउनलोड हो रहा। वजह यह कि छात्रों का AKTU में रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है।छात्र को पीटने वाले प्रबंधक महोदय इलाके में बदनाम हैं। छात्र कहते हैं कि ये अक्सर नशे में रहते हैं।
रिपोर्टरओमपाल कश्यप