
बिहारीगढ़ (सहारनपुर), थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव नौरंगपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मनचले की लगातार छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मोबाइल पर लाइव आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बाद में इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के तुरंत बाद परिजन छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना बिहारीगढ़ में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।छेड़छाड़ और मारपीट से दुखी कक्षा 10 की छात्रा ने कीटनाशक पीकर जान दे दी थी। जान देने से पहले छात्रा ने मां को पूरी घटना बताई थी। पीड़ित मां का कहना है कि शनिवार को बेटी ट्यूशन गई थी। लौटते समय रास्ते में एक लड़के ने उसे रोक लिया था। आरोप था कि उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बीच सड़क उसके साथ मारपीट की गई। इससे दुखी होकर बेटी ने जान दे दी। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार देर रात किशोरी के कीटनाशक खाने का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें वह कीटनाशक पाउच खोल रही है। इसके बाद उसे पीती नजर आ रही है। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप