जनपद में ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। विभिन्न इदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। पूर्व की भांति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और पीएसी की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जिससे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुए है, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैल सकें। जनपद स्तर पर धर्मगुरुओं से वार्ता कर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने आश्वासन दिया कि कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी।
रोहित सिंह सजवाण
एसएसपी – सहारनपु
रिपोर्टर ओम पाल कश्यप
