
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को 1700 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यह दावा उन्होंने हाल ही में एक जनसभा या मीडिया बातचीत के दौरान किया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में वर्तमान सरकार पर मीडिया को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,“जो सरकार पत्रकारों को 1700 करोड़ रुपये देती है, उससे निष्पक्ष खबरों की उम्मीद नहीं की जा सकती।”उनके इस बयान को विपक्षी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे सरकार और मीडिया के संबंधों पर सवाल खड़े किए जा सकें।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप