
शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री नहीं दे रही है गन्ने का भुगतान कर रही है वादे पर वादे विकासखंड सरसावा के गांव बड़गांव में सभी भाई किसान भाई की दर्द भरी कहानी गन्ना भुगतान को लेकर हुई मीटिंग सुनिए किसान की जुबानी क्या है गन्ना भुगतान की कहानी कुछ किसान भाई कुर्बान प्रधान चैनपुरा नाजिम प्रधान पैरागपुर इसरार मलकपुर जाबिर हसन चैनपुरा वीरेंद्र कंबोज पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदुमन त्यागी मंडल महामंत्री उत्तर प्रदेश पंकज कांबोज सोनू प्रजापति अफजल घूमटी उसमान माहेश्वरी राजकुमार अलीपुरा जयपाल कंबोज सुधीर त्यागी राजेश त्यागी सचिन त्यागी चंद्रपाल सैनी मोबिन घूमटी कुर्बान प्रधान चैनपुरा नाजिम प्रधान पेरगपुर इसरार मलकपुर हसन इन सभी ने कहा है कि यदि हमारा गन्ने का भुगतान समय पर नहीं होता है हम सभी आला अधिकारियों पर जाएंगे यदि उसके बावजूद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इकट्ठे होकर जाएंगे और अपनी समस्या गन्ने भुगतान को लेकर शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बताएंगे के किसान कितना परेशान है और किसान शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री किसानों को कितना परेशान कर रही है किसान इतना परेशान है की वह पेमेंट ना होने की वजह से अपने बच्चों का एडमिशन भी नहीं करा पा रहा है और बिजली का बिल और घर की बहुत सी जरूरते हैं जो भुगतान रुकने की वजह से नहीं पूरी हो रही है यह फैक्ट्री शाकुंभरी शुगर विधानसभा बेहट तहसील में पड़ती है यहां के किसान बहुत परेशान है और किसान इतना परेशान है कि वह गन्ना उगता है तो वह गन्ने के साथ बहुत सी उम्मीदें लगाते है के अब मेरा गन्ना बड़ा हो गया है और अब यह मील में जाएगा और इसका पेमेंट आने से मैं जो रुके हुए काम है वह पूरे करूंगा लेकिन शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री किसान की तरफ नहीं दे रही है ध्यान किसान है बहुत परेशान इसलिए योगी आदित्यनाथ से सभी किसान हाथ जोड़कर अपील करते हैं हमारा गन्ने का भुगतान जो रुका हुआ है वह मिल जाना चाहिए जिससे हम अपने बच्चों को पढ़ा सके और बच्चों की शादी कर सके और स्कूल की फीस भर सके और बिजली का बिल भर सकें और बहुत सी जरूरत है वह किसान अपनी पूरी कर सके
शाकुंभरी शुगर फैक्ट्री नहीं दे रही है गन्ने का भुगतान कर रही है वादे पर वादे

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप