उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

यमुनानगर के गांव मंडोली में शिवभक्तों के लिए भव्य सेवा शिविर, दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का हुआ स्वागत,

जिला यमुनानगर गांव मंडोली में श्री भक्तों के लिए शिविर विष्णु कुमार मित्तल विकास मित्तल शालू मित्तल अमित गुर्जर सोनू मित्तल राजेश चौधरी अरविंद चौधरी ओमपाल कहार चिलकाना वाले शिव भक्त सोनू चौधरी सतीश अभिषेक ने शिव भक्तों के लिए शिविर लगाया और दूरदराज से आए शिव भक्त हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ और अन्य शहरों से आए शिव भक्त का माला पहनाकर स्वागत किया और सोने के लिए व्यवस्था की और नहाने व भोजन की व्यवस्था की जो भक्त व्रत थे उनके लिए फल फ्रूट अंगूर सेब केला चीकू खजूर और भोजन और दूध चाय की भी व्यवस्था की और जो शिव भक्त पैदल चलकर आ रहै हैं यदि जिनकी तबीयत खराब है उसके लिए डॉक्टर और मेडिसिन की भी व्यवस्था है और पूरी लगन व मेहनत से शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं ऐसे ही हर गांव हर शहर में ऐसे ही शिविर लगने चाहिए सेवा करते रहना चाहिए सावन के महीने में जो हिंदू भाई शिव कावड़ियों की सेवा करता है उसको बहुत ही पुण्य मिलता है और इस शिव भक्त यात्रा से हमें एक प्रणाम मिलता है हम सबको एकजुट होकर सभी हिंदू धर्म की जो भी यात्रा करता है हमें उसकी सेवा करनी चाहिए और हमें सबको शिव भक्त की सेवा करनी चाहिए कालो के काल महाकाल शिव शंकर हम सब की यात्रा सफल करें सेवा जैसी जिसकी इच्छा हो ऐसी उसकी सेवा करनी चाहिए भोलेनाथ शिव शंभू की सेवा का पूरा पुण्य मिलता है
जोर से बोलो जय शिव शंकर जय भोलेनाथ जय माता पार्वती जय गणपति महाराज की जय विकास मित्तल शालू मित्तल अमित गुर्जर विष्णु कुमार मित्तल सोनू मित्तल चौधरी राजेश चौधरी अरविंद आनंद चौधरी ओमपाल कहार चिलकाना वाले शिव भक्त देवेंद्र राजकुमार सैनी इन सभी ने शिव भक्तों की बड़े ही सेवा की है इन पर हमेशा भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहे जय श्री राम जय शिव शंभू जय भोलेनाथ

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button