
सुल्तानपुर में कृष्ण जी की पालकी में बिठाकर पैदल चलकर पूरे नगर के शोभायात्रा निकाल यात्रा में तरह-तरह के बैंडऔर एक से एक बढ़कर झांकी और भगवान कृष्ण जी का कीर्तन भजन और सभी नगर वासियों ने शोभायात्रा में उपस्थित होकर खुशी मनाएं इससे सुल्तानपुर चिलकाना सभी कस्बे वासी खुश है रिपोर्टर ओमपाल कश्यप
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप