उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

चिलकाना से छः ट्रक राहत सामग्री रवाना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लियाकत अली ने बढ़ाया पंजाब-हरियाणा का हौसला

चिलकाना कस्बा (सहारनपुर)।
पंजाब और हरियाणा में आई भयंकर पानी की आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कठिन समय में चिलकाना कस्बे से इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष लियाकत अली ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है।

उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से छः ट्रक राहत सामग्री तैयार कर आपदा प्रभावित इलाकों के लिए रवाना की। इन ट्रकों में खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयाँ और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं।

लियाकत अली ने कहा कि, “मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। पंजाब और हरियाणा के भाई-बहन इस वक्त संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे में हम सबका फर्ज है कि उनकी हरसंभव मदद करें।”

स्थानीय लोगों ने भी जिला अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की और इसे आपसी भाईचारे और सहयोग की मिसाल बताया।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button