
चिलकाना। चिलकाना स्थित बाला सुंदरी प्रांगण में निरंकारी महिला संत समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस समागम में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति, सेवा व समर्पण का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान संत बहनों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। समागम स्थल पर भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने संत प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना।आयोजकों ने बताया कि इस समागम का उद्देश्य महिलाओं को समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए जागरूक करना है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप