
वाराणसी। कचहरी परिसर में दारोगा की पिटाई मामले में न्याय की मांग को लेकर दारोगा के परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि मामले में शामिल आरोपियों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।
धरने के दौरान परिजनों ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच पुलिस प्रशासन ने धरनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप