
सीज की गई चार डग्गामार वातानुकूलित वॉल्वो बसों को अदालत की ओर से छोड़ने के आदेश के बावजूद गाड़ी मालिक गाड़ियों को लेने नहीं आ रहे हैं। फिलहाल सभी गाड़ियों को आईएसबीटी परिसर में ही खड़ा कर दिया गया है।
परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो कोर्ट ने जिन डग्गामार वातानुकूलित वॉल्वो बसों को छोड़ने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। उनके संचालकों की ओर से एक करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराया जाना है। जिसके चलते गाड़ी मालिक गाड़ियों को लेने नहीं आ रहे हैं।
एक माह पूर्व परिवहन निगम, परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की अगुवाई में संयुक्त रूप अभियान चलाया गया था। विशेष जांच अभियान के दौरान दस डग्गामार वातानुकूलित वॉल्वो को बसों को सीज कर दिया गया था। सभी बसें बिना वैध दस्तावेज और कागजातों के संचालित की जा रही थी।