
विकासखंड सरसावा के ग्राम पंचायत सीकरी में ग्राम प्रधान श्री राजेश जी के द्वारा मेन रास्ते पर जो पटनी से पिलखनी मार्ग है उस पर जो नहर की सफाई के दौरान कूड़ा करकट निकला हुआ था वो रास्ते के पास इकट्ठा हो रहा था जिससे आने जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था ग्राम प्रधान श्री राजेश कुमार जी ने जेसीबी चलवा कर रास्ते की सफाई करवाई एवं एक रास्ता बहुत नीचे था जहां पर लोगों को बहुत दिक्कत होती थी आने जाने में उस पर भी भराव कराया I जन समस्याओं का समाधान करायाl सफाई से लेकर कोई भी कार्य हो ग्राम प्रधान सीकरी राजेश कुमार जी हर कार्य में अग्रिम रहते हैं यह कार्य सभी के सहयोग से संपन्न हुआ
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप




रिपोर्टर ओमपाल कश्यप