
‘हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान मेरे वीडियो से बढ़ी है’ … इस विवादित टिप्पणी के कारण यूट्यूबर सौरभ जोशी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग उनके बयान को अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स भी बन रहे हैं।
वहीं, अन्य यूट्यूबरों का कहना है कि नादानी में उसने ऐसा कहा है, क्योंकि सौरभ अभी बच्चा है और व्लॉग देखकर कतई नहीं लगता कि उसकी मंशा गलत है। लेकिन एक बात सभी ने कही कि जब आपके फालोअर ज्यादा हों तो आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। ऐसे में काफी सोच-समझकर बोलना चाहिए।
इंसान आम जिंदगी में बहुत कुछ बोलता है, भले ही उसका कुछ मतलब हो या न हो। लेकिन जब आप एक पब्लिक फिगर हों तो फिर आपकी जिंदगी सिर्फ आपकी नहीं, आपके सभी चाहने वालों से जुड़ी रहती है। आपका कुछ भी करना आपके प्रशंसकाें को प्रभावित करता है। ऐसे में शब्दों का चयन सही होना चाहिए।