
भाजपा ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के मन की बात और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस सिलसिले में रविवार को प्रांतीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मन की बात कार्यक्रम के आयोजन के फोटो मन की बात पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। भट्ट ने बताया कि इस दिन सरकार के सभी मंत्री, विधायक और भाजपा पदाधिकारी पिछले चुनावों में हारे बूथों पर इन कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संयोगवश इस बार मन की बात कार्यक्रम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस एक ही तिथि 25 दिसंबर को है। पार्टी और जनता की दृष्टि से ये दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं।