उत्तराखंड

पहली बार देहरादून शहर में सोशल मीडिया ट्रेंड्स, इवेंट मैनज्मेंट कम्पनियो के जानकारी के आधार पर बना 25 दिसबर का ट्रैफ़िक प्लान

क्रिसमस पर्व पर शहर में पर्यटकों एवम् स्थानीय लोगों का बहुतायत संख्या में आवागमन बना रहता है। अतः इस दौरान शहर खरीददारी एवम् क्रिसमस मनाने हेतु आने / जाने वाले सभी पर्यटक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलो में ही पार्क करें ताकि किसी को परेशानियो का सामना ना करना पड़े । उक्त संबंध में श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा यातायात / सीपीयू पुलिस के सभी अधिकारियों /कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उक्त पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु तैयार योजना के तहत कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए।

1.घंटाघर क्षेत्र अंतर्गत वाहन चालक के लिए पार्किंग –

  • राजीव गांधी कॉम्पेक्स घंटाघर
  • जीटीएम पार्किंग
  • परेड ग्राउंड
  • घंटाघर के पास स्मार्ट सिटी की पार्किंग
  • एसएसपी ऑफिस पार्किंग
  • रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग

2- राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग

  • समस्त कॉम्लेक्स/ मॉल की पार्किंग
  • सड़क किनारे स्मार्ट सिटी पार्किंग

3.यातायात सुचारू एवम् सुव्यस्तिथ किए जाने हेतु निम्न यातायात पुलिस टीम तैनात

  • 05 क्रेन मोबाइल (No Parking जोन में खड़े करने वाले वाहनों के विरुद्ध टोइंग की कार्यवाही हेतु)
  • 01 क्लेंप मोबाइल
  • राजपुर रोड एवम् घंटाघर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
  • 06 हॉक मोबाइल टीम भ्रमणशील
  • भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी तथा कार्यवाही ।

4.अलग अलग समय पर दबाव वाले क्षेत्रों की पहचान की गयी हे, और दिवाली की यातायात योजना के आधार पर इस बार भी शिफ़्टिंग डूटी लगाई जाएगी।

देहरादून शहर के जिन मॉल / कॉम्प्लेक्स/होटल एवं धर्मशालाओ आदि में पार्किंग की सुविधा है उक्त समस्त के स्वामी/प्रबंधक अपने यहां मौजूद वाहन पार्किंग क्षमता के अनुरूप वाहनों को पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगे ।

क्रिसमस पर्व पर जिन होटल आदि के प्रबंधन द्वारा अपने यहां डीजे/म्यूजिक सिस्टम का कार्यक्रम रखा जाना है वह विधिवत अनुमति लेकर ही कार्यक्रम करेंगे ।

किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कृपया पुलिस आपातकालीन नंबर हेल्पलाइन न० 112 पर कॉल करें। आवश्यक सेवाओं को हमेशा रास्ता दे । दिवाली २०२२ का ट्रैफ़िक बहोत सहारनीय रहा था, मुझे पूरा विश्वास हे लोगों के सहयोग से इस बार भी ट्रैफ़िक सुगम रहेगा – एस॰पी॰ ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, IPS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button