
चर्चित आहलनपुर घाट पर पुल का मुद्दा लगातार चर्चाओं में रहता है विधायक प्रत्याशी इलेक्शन आते ही क्षेत्रवासियों को पुल बनाने का लॉलीपॉप देकर उनके वोट लेने का काम करते हैं 28 दिसंबर बुधवार दोपहर 2 बजे के समय लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारी द्वारा यमुना नदी पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया गया संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह आहलनपुर घाट पर पुल का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा पुल का निरीक्षण होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है उन्होंने माननीय विधायक मुकेश चौधरी जी व कैराना सांसद प्रदीप चौधरी जी का आभार व्यक्त किया निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारियों के साथ में वरिष्ठ समाजसेवी निर्दोष प्रधान जी, अरविंद चेयरमैन जी,राजेश डायरेक्टर जी ,अनिल प्रधान, डॉ प्रमोद कुमार,सुभाष चौधरी, वेद प्रकाश,तय्यब प्रधान जी, संजय प्रधान,सुशील शकटू प्रधान यशविंदर राजकुमार प्रजापति राहुल मित्तल विजेंद्र सैनी कृष्णपाल मौके पर मौजूद रहे निरीक्षण करने वाले अधिकारी आर के सिंह (अधिशासी अभियंता) ऋतुराज सिंह (जेई) सतेंदर सिंह(डीपीएम) विजय सिंह (एई) शुभम् शर्मा (जेई) यमुना नदी पर पुल की टीम का हिस्सा रहे रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक राजकुमार

