
गयाजूदीनपुर रास्ते को लेकर को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
खबर- शुक्रवार 30 दिसंबर को गयाजूदीनपुर गांव में रास्ते को लेकर को लेकर दो पक्षों में हुआ जमीनी विवाद मोहम्मद सालिम ने बताया कि यह विवाद 2017 में भी हुआ था जिम्मेदार लोगों ने पंचायत में बैठकर यह फैसला किया था कि इसमें गध(निशानी) लगा दी जाएगी लेकिन समय बीतता गया कोई भी जिम्मेदार द्वारा निशानी नहीं लगाई जिस बात को लेकर प्रार्थी सालिम ने टोडरपुर चौकी में तहरीर दी टोडरपुर चौकी के मामला संज्ञान में आने पर चौकी से 2 सिपाही गयाजूद्दीनपुर गांव में पहुंचे और दूसरे पक्ष अकबर,अकबर व कुछ ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे और जिम्मेदारों के द्वारा दोनों पक्षों में फैसला करा दिया गया विवाद का आपस में सुला हो गया